बिहार पोस्टऑफिस GDR भर्ती

1
0 minutes, 6 seconds Read

बिहार पोस्टऑफिस GDR भर्ती

भारत के बिहार राज्य में पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के

पदों पर भर्ती के लिए सुचना जारी की है |

10वी पास वाले बिहार डाक सर्कल भर्ती 2021के लिए

27 अप्रैल 2021 से आधिकारिक वेबसाइट Appost.in पर आवेदन कर सकते है |

बिहार जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन की अवधी 26 मई 2021 है |

बिहार के अलग अलग जिल्लो में जैसे की

बेगुसराय,भागलपुर,कटिहार,मोढियार, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा,

पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, मुज्जफ्फरपुर, सारण, सीतामढ़ी, सिवान, पछिम चम्पारण, औरंगाबाद, भोजपुर, गया, पटना, पटना साहिब, रोहतास इत्यादि

सहित सभी जगह के लिए कुल 1940 रिक्तिया निकाली गई है |

बिहार पोस्टऑफिस GDR भर्ती आवश्यक तिथियां :

() आवेदन शरू होने की तिथि : 27 अप्रैल 2021

(2) आवेदन पूर्ण होने की तिथि : 26 मई 2021

रिक्तियों का विवरण :

कुल १९४० पदों के लिए रिफ्त स्थान निचे दिए गए है |

(१) यु आर : 903 पद

(२) इ डबल्यू एस : 146 पद

(३) ओ बी सी : 510 पद

(४) पि डबल्यू डी ऐ : 12 पद

(५) पि डबल्यू डी बी : 5 पद

(६) पि डबल्यू डी सी : 23 पद

(७) पि डबल्यू डी डी : 2 पद

(८) एस सी : 294 पद

(९) एस टी : 45 पद

वेतन :

BMP – 12,000 /-

ए बीपीएम / डाक सेवक 10,000/-

लेवल २ के तहत

BPM 14,500/-

ए बीपीएम / डाक सेवक 12,000/-

शैक्षणिक योग्यता :

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |

आवेदन करता के पास गणित,स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषय 10वी कक्षा में होनी चाहिए |

उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है |

आयु सिमा :

आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिकतम और 40 वर्ष तक की ही होनी चाहिए |

सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सिमा में छूट दी जाएगी

आवेदन शुल्क :

(१) सामान्य, ओबीसी, इ डबल्यू एस पुरुष – 100 रु /-

(२) सभी महिला उम्मीदवार, एस सी, एस टी, और सभी पि डबल्यू दी – कोई शुल्क नहीं

सिलेक्शन प्रोसेस :

उम्मीदवारों का चयन 10वी के प्राप्तांको पे किया जायेगा |

प्राप्त आवेदनों से पदों के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी |

ऐसे करे अप्लाई :

उक्त पदो के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 26 मई 2021 से पहले

https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx के माध्यम से अप्लाई कर सकते है |

Similar Posts

Comments

Comments are closed.